दुनिया में सबसे पहले कहां आया था मंकीपॉक्स का केस? चीन में HMPV वायरस का प्रकोप पहले से ही फैला हुआ है लेकिन अब मंकीपॉक्स वायरस के नए स्ट्रेन ने फिर से खलबली मचा दी है चीनी के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार नए एमपॉक्स स्ट्रेन क्लेड आईबी का पता लगाया है ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि मंकीपॉक्स का केस सबसे पहले दुनिया में कहां आया था WHO के अनुसार इंसानों में मंकीपॉक्स का पहला मामला 1970 में सामने आया था कॉन्गो लोकतांत्रिक गणराज्य के रहने वाले एक 9 महीने के बच्चे में ये संक्रमण मिला था उस समय 9 महीने के बच्चे के शरीर पर दाने सभी को हैरान कर रहे थे वहीं बाद में 11 अफ्रीकी देशों में इंसानों के मंकीपॉक्स से संक्रमित होने के मामले सामने आए थे दुनिया में मंकीपॉक्स का संक्रमण अफ्रीका से फैला था