टूटते हुए तारे देखने हैं तो भूलकर भी मिस मत करना यह तारीख नए साल में आपको आसमान में अनोखा नजारा देखने को मिल सकता है कई मीडिया रिपोर्ट में यह बताया गया है कि आसमान में टूटता तारा दिख सकता है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि टूटते हुए तारे किस दिन दिखाई देंगे रिपोर्ट के अनुसार 3 से 4 जनवरी 2025 की रात में यह नजारा आसमान में दिखाई देगा भारत में यह नजारा आपको 2 और 3 जनवरी की रात में देखने को मिल सकता है देश के कई तारामंडल में इसको देखने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार 80 से 120 उल्काएं प्रतिघंटे देखी जा सकती हैं आप टेलीस्कोप की मदद से आसमान में होने वाले इस नजारे को देख सकते हैं बता दें कि ऐसा तब होता है जब पृथ्वी किसी धूमकेतु के मलबे के पास से गुजरती है