बिच्छू के काटने पर सबसे पहले क्या करें? बिच्छू जैसे जहरीले जानवर को देखते ही हर कोई पीछे हट जाता है ज्यादातर बिच्छू के डंक नुकसानदायक नहीं होते और सिर्फ डंक वाले हिस्से के आस-पास दर्द होता है लेकिन कई ज्यादा खतरनाक बिच्छू के डंक जानलेवा हो सकते हैं ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं बिच्छू के काटने पर सबसे पहले क्या करें सबसे पहले डंक वाली जगह को साबुन और साफ पानी से धो लें बिच्छू के डंक से आपकी त्वचा लाल और थोड़ी सूजी हुई दिखाई दे सकती है इसके लिए काटे गए हिस्से पर ठंडी पट्टी या बर्फ की सिकाई करें ताकि सूजन कम हो वहीं अगर एलर्जी के लक्षण दिखें तो उस जगह पर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं बिच्छू के काटने पर तुरंत फिटकरी को घिसकर प्रभावित जगह पर सिकाई भी कर सकते हैं