भारत से कुवैत जाने में कितने पैसे लगते हैं? 43 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत दौरा करने पहुंच रहे हैं भारत से कुवैत की दूरी लगभग 3300 किलोमीटर है भारत से कुवैत तक सीधी उड़ान दूरी 1,948 मील है चलिए आज आपको बताते हैं कि भारत से कुवैत जाने में कितने पैसे लगते हैं दिल्ली से कुवैत जाने वाली सबसे सस्ती फ्लाइट्स का किराया लगभग 15 हजार से शुरू होता है वहीं बिजनेस क्लास में किराया सबसे ज्यादा लगता है फ्लाइट से भारत से कुवैत जाने में लगभग 4 घंटे और 39 मिनट लगते हैं वहीं कुवैत ट्रेवल वीजा की लागत लगभग KWD 120.03 है यदि स्पॉन्सर सरकार के लिए काम करता है तो यह लागत प्रत्येक माह के लिए KWD 434.82 हो जाती है