क्या परमाणु बम बनाने का होता है कोई फॉर्मूला? परमाणु बम दुनिया का सबसे खतरनाक बम माना जाता है यह एक प्रकार का विस्फोटक हथियार है आइए जानते हैं कि परमाणु बम बनाने का फॉर्मूला क्या होता है परमाणु बम का मूल सिद्धांत न्यूक्लियर स्प्लिट पर आधारित है यूरेनियम-235 या प्लूटोनियम-239 को एक न्यूट्रॉन द्वारा प्रभावित किया जाता है यह न्यूक्लियर टूट जाता है और कई छोटे न्यूक्लियरस में बंट जाता है इस प्रक्रिया में ढेर सारी एनर्जी और अतिरिक्त न्यूट्रॉन रिलीज होते हैं ये पूरी प्रक्रिया एक चेन रिएक्शन होती है यही वजह है कि जब परमाणु बम फटता है तो उसका परिणाम इतना ज्यादा घातक हो जाता है