निजामुद्दीन से लेकर सराय काले खां तक, दिल्ली में ऐसे पड़े जगहों के नाम

दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर अब बिरसा मुंडा चौक कर दिया गया है

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस चौक के नाम बदलने की घोषणा की है

सराय काले खां का नाम एक सूफी संत काले खां के नाम पर रखा गया था

आज हम आपको बताते हैं दिल्ली में किन-किन जगहों का नाम कैसे पड़ा

हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के नाम पर दिल्ली के इस स्थान का नाम निजामुद्दीन रखा गया

निजामुद्दीन दिल्ली का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है, जहां से देश के कई हिस्सों के लिए ट्रेनें चलती हैं

दिल्ली के कनॉट प्लेस का नाम ब्रिटेन के ड्यूक ऑफ कनॉट और स्ट्रैथर्न, प्रिंस आर्थर के नाम पर रखा गया है

इसका निर्माण 4 साल में किया गया इसको आर्किटेक्ट रॉबर्ट टॉर रसेल ने डिजाइन किया है

दिल्ली में स्थित मजनू का टीला का नाम ईरान से आए सूफी संत मजनू के नाम पर पड़ा