क्या होता है chatgpt का फुल फॉर्म पढ़ाई से लेकर नौकरी तक आपको हर जगह आज चेैट जीपीटी देखने को मिल जाएगी पूरी दुनिया में चैट जीपीटी एक क्रांतिकारी बदलाव के तौर पर देखी जा रही है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि क्या होता है chatgpt का फुल फॉर्म इसका फुल फॉर्म Chat Generated Pre-Trained Transformer होता है आप इसको आसान शब्दों में एक वर्चुअल असिसटेंट कह सकते हैं एक ऐसा वर्चुअल असिसटेंट जो आपके हर सवालों का जवाब देगा chatgpt को 30 नवंबर 2022 को लांच किया गया था चैट जीपीटी हमारे लिए एक चैट बॉट के तौर पर काम करता है यह एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो आपके सवालों के जवाब खोजकर लाता है