IED का फुल फॉर्म क्या होता है? IED एक प्रकार का बम होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका फुल फॉर्म क्या होता है IED का फुल फॉर्म इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस होता है यह बम मिलिट्री बम से अलग होता है इस बम को बनाने के लिए आग लगाने वाले केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जिससे IED बम के ब्लास्ट होते ही उसके आस पास आग लग जाती है इसका उपयोग सेना के अलावा आतंकवादी भी करते हैं सेना इसका प्रयोग ज्यादातर आतंकवादियों का ध्यान भटकाने के लिए करती है आतंकवादी IED को ट्रिगर करने के लिए आतंकी रिमोट कंट्रोल या मैग्नेटिक ट्रिगर जैसे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं