क्या होती है NGO की फुल फॉर्म? जान लीजिए जवाब NGO की फुल फॉर्म Non-Governmental Organization होती है यह एक ऐसा संगठन होता है जो सरकार से स्वतंत्र रूप से कार्य करता है NGOs का मुख्य उद्देश्य सामाजिक, पर्यावरणीय, या मानवतावादी मुद्दों पर काम करना होता है शिक्षा, स्वास्थ्य, और गरीबी उन्मूलन जैसे क्षेत्रों में काम करना पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता फैलाना और संरक्षण के प्रयास करना मानवाधिकारों की रक्षा और संवर्धन के लिए काम करना स्थानीय समुदायों के विकास के लिए अलग-अलग परियोजनाएं चलाना NGOs का मुख्य मिशन समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और उन मुद्दों पर काम करना होता है जो अक्सर सरकार या अन्य संस्थाओं द्वारा अनदेखे रह जाते हैं.