कोहनी की हड्डी के टकराने से हमें करंट जैसा महसूस होता है

उसे आम बोलचाल में 'फनी बोन' कहते हैं

मेडिकल साइंस की भाषा में इसको अल्नर नर्व कहते हैं

यह नर्व गर्दन कंधे और हाथों से होती हुई कलाई तक जाती है

इस नर्व का मुख्य काम मस्तिष्क को संदेश पहुंचाना है

ये संदेश शरीर के बाकी अंगों तक लाने और ले जाने का होता है

सभी नर्व का ज्यादातर हिस्सा हड्डियों, मज्जा और जोड़ों के बीच सुरक्षित रहता है

लेकिन इस नर्व का जो हिस्सा कोहनी से होकर गुजरता है

वह केवल स्किन और फैट से ढका होता है

कोहनी के टकराने पर नर्व पर सीधा झटका लगता है और करंट जैसा फील होता है