गांधी जी पर हुए चार हमलों में हर बार मौजूद था यह शख्स

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

हम आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जंयती मनाने वाले हैं

Image Source: PTI

आज हम आपको बताते हैं कि गांधी जी पर हुए चार हमलों में हर बार कौन शख्स मौजूद था

Image Source: PTI

नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की 30 जनवरी, 1948 की शाम हत्या कर दी थी

Image Source: PTI

गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे को फांसी दी गई थी

Image Source: PTI

गांधी जी पर हुए चार हमलों में नाथूराम गोडसे तीन में मौजूद था इसके अलावा एक में उसका समर्थन था

Image Source: PTI

गांधी जी पर जुलाई 1944 में हुए हमले के दौरान नाथूराम गोडसे शामिल था

Image Source: PTI

इसी साल सितंबर को फिर एक बार गोडसे ने गांधी जी पर हमला किया था

Image Source: PTI

1948 में गोडसे के साथी मदनलाल पहवा ने गांधी जी पर हमला किया था

Image Source: PTI

गांधी जी को गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को गोली मारकर हत्या कर दी थी

Image Source: PTI