गोल फ्रेम का ही चश्मा क्यों बनवाया था गांधी जी ने?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

हम जब भी गांधी जी की तस्वीर देखते हैं तो उसमें गांधी जी गोल चश्मा लगाए हुए दिखते हैं

Image Source: Getty

गांधी जी का यह चश्मा मेटल वायर फ्रेम का बना हुआ था जिसको एक तार से आपस में जोड़ा गया था

Image Source: Getty

यह चश्मा गांधी जी ने 1890 में लंदन पढ़ने जाते वक्त खरीदा था

Image Source: Getty

इस तरह का चश्मा उन दिनों काफी पॉपुलर हुआ करता था

Image Source: Getty

गांधी जी के इस गोल चश्में के पीछे अलग अलग लोगों का अलग अलग मत है

Image Source: PTI

कुछ लोग इसे सादगी का प्रतीक मानते हैं, क्योंकि गांधी जी सादगी में विश्वास रखते थे

Image Source: PTI

गांधी जी ने यह चश्मा इंग्लैंड में वकालत की पढ़ाई के दौरान ली थी

Image Source: PTI

उस समय यूरोप में गोल फ्रेम वाला चश्मा काफी उपयोग किया जाता था

Image Source: PTI

हर साल की तरह इस बार भी गांधी जयंती को धूम धाम से मनाने की देशभर में तैयारी चल रही है

Image Source: PTI