अक्सर लोग ट्रेन या गाड़ी से जाते समय किसी पवित्र नदी में सिक्के डालते हैं

ऐसा करने के पीछे लोगों की अपनी कई मान्यताएं हैं

कहा जाता है इसके पीछे साइंस है

पहले के समय में सिक्के तांबे के हुआ करते थे

लोग तब इसी कारण से सिक्के डालते थे

कहा जाता है इससे पानी में कॉपर की मात्रा बढ़ जाती है

साथ ही इसे पीने से इंसान को फायदा होता है

काफी समय से ये परम्परा बदल गई है

आज के समय में लोगों के इसके अपने तथ्य हैं

आजकल लोग ऐसा वरदान मांगने के लिए या किसी मनोकामना के लिए करते हैं