जीबी रोड का नाम ब्रिटिश कमिश्नर गारस्टिन बास्टियन के नाम पर रखा गया है

ब्रिटिश शासन के समय गारस्टिन बास्टियन ने इस इलाके को रेड लाइट एरिया में तब्दील कर दिया था

गारस्टिन बास्टियन ने जीबी रोड को प्रॉस्टिट्यूशन के लिए प्रसिद्ध बनाया

उस समय ये इलाका महिलाओं के शोषण का केंद्र बन गया था

जीबी रोड दिल्ली का सबसे पुराना और प्रसिद्ध रेड लाइट एरिया है

यहां जिस्म का कारोबार खुलेआम चलता था

ब्रिटिश शासनकाल में गारस्टिन बास्टियन ने इस जगह को अपनी योजनाओं के तहत चुना था

जीबी रोड पर कई मकान और इमारतें वेश्याओं के लिए बनाई गई थीं

गारस्टिन बास्टियन के निर्णय से ये इलाका बदनाम हो गया

आज भी जीबी रोड का नाम गारस्टिन बास्टियन की वजह से जाना जाता है