लोक अदालत में कैसे मिल जाती है माफी? लोक अदालत को जनता की अदालत कहा जाता है सबसे पहली लोक अदालत का आयोजन 1982 में गुजरात में किया गया था आइए जानते हैं कि लोक अदालत में कैसे मिल जाती है माफी लोक अदालत में गाड़ी के चालान को माफ करवाने का अच्छा मौका होता है लोक अदालत का आयोजन हर महीने अलग-अलग तारीखों पर आयोजित की जाती है जिसमें छोटे-मोटे मामलों का निपटारा तुरंत और बिना किसी अतिरिक्त खर्च के किया जाता है लोक अदालत में आप अपने लंबित चालान के मामले को रख सकते हैं जिससे आपका चालान माफ हो जाए या उस पर छूट मिल जाए अगर किसी तरह की गुंजाइश हो तो चालान पूरी तरह से माफ भी कर दिया जाता है