चुनाव चिन्ह कैसे और किसे मिलता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @dailypost_haryana_himachal

चुनावों में रजिस्टर्ड पार्टियों को पहले से चुनाव चिन्ह मिला होता है

Image Source: @rohit_rajendra_pawar

वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों को नॉमिनेशन प्रोसेस और चुनाव से कुछ दिन पहले यह चुनाव चिह्न मिल जाता है

Image Source: @pankajaggrawal

चुनाव आयोग को संविधान के आर्टिकल 324, रिप्रजेंटेशन ऑफ द पीपुल एक्ट 1951 के माध्यम से यह पावर मिलती है

Image Source: @ayodhya_karnataka

वहीं निर्वाचन आयोग The Election Symbols Order, 1968 के अनुसार क्षेत्रीय पार्टियों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने की पावर मिलती है

Image Source: @mahavikas_aghadi

चुनाव आयोग चुनाव चिह्नों के लिए दो लिस्ट बनाकर रखता है

Image Source: @mahavikas_aghadi

जिसमें कुछ चिन्ह वह होते हैं जो पिछले कुछ साल में आवंटित हुए, जबकि दूसरी लिस्ट में ऐसे चिन्ह होते हैं जिनका आवंटन किसी को नहीं हुआ है

Image Source: @mahavikas_aghadi

वहीं चुनाव आयोग के पास रिजर्व में कम से कम 100 निशान होते हैं जो अब तक किसी को नहीं दिए गए हैं

Image Source: @branded._.samajwadi

इनमें से ही किसी भी नए दल या फिर आजाद उम्मीदवार को चुनाव चिह्न दिया जाता है

Image Source: @youthkiawaaz

वहीं कोई दल अपना चुनाव चिह्न खुद आयोग को बताता है और वह चिन्ह किसी के पास नहीं है तो आयोग वह चिन्ह उस पार्टी को दे सकता है

Image Source: @youthkiawaaz