GNWL या PQWL, कौन सी टिकट होती है पहले कंफर्म

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

दिवाली और छठ जैसे त्योहार नजदीक आ रहे हैं, लोग अपने घर जाने की तैयारी कर रहे हैं

Image Source: pexels

ऐसे में अब ट्रेन का टिकट कन्फर्म मिलना मुश्किल हो रहा है , वेटिंग लिस्ट का टिकट मिल रहा है

Image Source: pexels

अगर आपके पास GNWL या PQWL वेटिंग टिकट है तो हम बताते हैं कि पहले कौन कन्फर्म होगा

Image Source: pexels

GNWLसामान्य कोटा के लिए होता है और लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए मुख्य होता है

Image Source: pexels

GNWL टिकट की कन्फर्म होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है

Image Source: pexels

वहीं,PQWL कोटा उन यात्रियों के लिए होता है जो बीच के स्टेशनों से अपनी यात्रा करते हैं

Image Source: pexels

इसका कन्फर्मेशन चांस GNWL से कम होता है,क्योंकि इसमें सीटें कम होती हैं

Image Source: pexels

रेलवे GNWL (General Waiting List) टिकट को फस्ट प्रायोरिटी देती है

Image Source: pexels

जरूरी बात यह है कि General Waiting List में सब वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होती है

Image Source: pexels