KGF से एक दिन में कितना सोना निकलता था?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

कोलार गोल्ड फील्ड्स को दुनिया की सबसे सम्पन्न सोने की खदान में से एक माना जाता था

Image Source: pexels

KGF में से एक दिन में लगभग 10 से 15 किलोग्राम सोना निकाला जाता था

Image Source: pexels

ब्रिटिश शासन के दौरान यह खदान सोने के उत्पादन का प्रमुख केंद्र थी

Image Source: pexels

हालांकि उत्पादन में गिरावट और खदान संचालन की लागत बढ़ने के कारण 2001 में इन खदानों को बंद कर दिया गया

Image Source: pexels

KGF से 121 सालों में लगभग 900 टन सोना निकाला गया है

Image Source: pexels

वहीं साल 1902 में KGF से भारत का 95 प्रतिशत सोना निकलता था

Image Source: pexels

इसके अलावा KGF को कभी दुनिया की दूसरी सबसे गहरी सोने की खदान भी माना जाता था

Image Source: pexels

कोलार गोल्ड फील्ड्स में सोना निकालने के लिए 121 सालों से भी ज्यादा समय तक खनन चला था

Image Source: pexels

वहीं साल 2001 में यहां खुदाई बंद होने के बाद KGF खंडहर में तब्दील हो गए

Image Source: pexels