अपने बालों को क्यों उखाड़ते हैं जैन धर्म के लोग?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: extreme janism

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं

Image Source: x priyal jain

सभी धर्म अपनी-अपनी मान्यतायों के हिसाब से काम करते हैं

Image Source: pexels

उन्हीं धर्मो में से एक जैन धर्म भी है, जिनके साधु अपने बालों को उखाड़ते हैं

Image Source: pexels

आइए जानते हैं कि जैन लोग क्यों अपने बालों को उखाड़ते हैं

Image Source: pixabay

जैन धर्म में साधु जीवन में बाल उखाड़ने को केशलोंच कहते हैं, जो कि एक कठिन तपस्या है

Image Source: pexels

केशलोंच को हर चार महीने में एक बार करना होता है, जैन धर्म में ऐसे करने से साधु के शरीर की सुंदरता का मोह खत्म हो जाता है

Image Source: pexels

मान्यता के मुताबिक जब साधु केशलोंच कर लेते हैं, तब आत्मा की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है

Image Source: pixabay

इसके अलावा केशलोंच से साधु इस बात का परिचय भी देते हैं कि जैन धर्म कहने का नहीं सहने का धर्म है

Image Source: pixabay

कई साधुओं का मानना है कि बाल उखाड़ना शरीर को कष्ट देना नहीं है, बल्कि शरीर की सबसे बड़ी साधना शक्ति की परीक्षा होती है

Image Source: pixels