सबसे पहले कहां के बाल होते हैं सफेद? इंसान की शारीरिक सुंदरता में बालों का योगदान अहम होता है बाल घने और काले हैं, यह शारीरिक रूप से सुंदर और आकर्षक माना जाता है आइए जानते हैं कि सबसे पहले कहां के सफेद होते हैं शरीर में ज्यादातर समय सबसे पहले सिर के बाल सफेद होते हैं बाल सबसे पहले आमतौर पर सिर के किनारों या कनपटी के पास सफेद होना शरू होते हैं हालांकि, हेयरलाइन पर मौजूद बाल भी अन्य बालों के मुकाबले ज्यादा तेजी से सफेद होते हैं सिर के बाल सबसे पहले सफदे होने के कई कारण हो सकते हैं उम्र बढ़ने के साथ हमारे शरीर में मेलानि नामक पिगमेंट का उत्पादन कम होने लगता है, जिससे बाल सफेद हो जाते हैं इसके अलावा स्ट्रेस, गलत खानपान और सही लाइफस्टाइल का ना होना भी इसका कारण बनता है