सुर्खियों में हर्षा रिछारिया, कौन होते हैं रिछारिया? प्रयागराज महाकुंभ से कई लोग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, उनमें से एक हैं हर्षा रिछारिया हर्षा रिछारिया को प्रयागराज में आई सबसे सुंदर साध्वी बताया जा रहा है पहले हर्षा एंकरिग करती थीं बाद में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनीं हर्षा उत्तराखंड की रहने वाली हैं लेकिन इनका घर मध्य प्रदेश में है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि सुर्खियों में हर्षा रिछारिया, कौन होते हैं रिछारिया रिछारिया एक सरनेम है, देश के कई राज्यों में इनकी जनसंख्या है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिछारिया सरनेम ब्राहमण में आता है हर्षा का फोटो वायरल होने के बाद इनपर कई सवाल उठाए गए इनके पुराने रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें कुछ लोग इनको ट्रोल कर रहे हैं