नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समुद्र तल से कितनी है ऊंचाई?

भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है

रेलवे के प्लेटफॉर्म पर लगे पीले रंग के बोर्ड पर तीन भाषाओं में स्टेशन का नाम लिखा होता है

उसी बोर्ड पर स्टेशन की समुद्र तल से ऊंचाई भी लिखी होती है

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समुद्र तल से 214-42 मीटर ऊंचा है

समुद्र तल से ऊंचाई को Mean Sea Level कहा जाता है

पूरी दुनिया में समुद्र का लेवल एक समान होता है

इसलिए ऊंचाई को नापने के लिए समुद्र तल को आधार माना जाता है

इस जानकारी के आधार पर बाढ़ और हाई टाइड की संभावना को कम किया जाता है

इसके अलावा इस आधार पर रेलवे स्टेशन के आस-पास भवन आदि के निर्माण को प्लान किया जाता है