यहां है हॉस्टल ऑफ डेथ, हर तरफ दिखती है मौत आपने कई हॉस्टल के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आप हॉस्टल ऑफ डेथ के बारे में जानते हैं हॉस्टल ऑफ डेथ वाराणसी में स्थित है इस हाॅस्टल को मुक्ति भवन भी कहा जाता है इस भवन में लोग मोक्ष की प्रत्याशा में वहां अपनी मृत्यु के लिए आते हैं जिन लोगों को ये लगने लगता है कि उनकी मृत्यु करीब है ऐसे में वे अपने आखिरी दिन इस भवन में गुजारते हैं काशी में स्थित इस भवन के लिए माना जाता है कि यहां आने वाले लोगों को मोक्ष मिलेगा ऐसा माना जाता है कि इस मुक्ति भवन में पुस्तक है, जो आने वालों का बहीखाता रखती है इसके अलावा इस किताब में ज्यादातर नाम उन्हीं लोगों के है जिनकी इस भवन में आने के कुछ दिनों में मृत्यु हो गई