दुनिया का सबसे छोटा बम कौन-सा है?

दुनिया के सबसे छोटे परमाणु बम का नाम डेवी क्रॉकेट W54 था

इसे संयुक्त राज्य अमेरिका ने बनाया गया था

इस बम का वजन 51 पाउंड था

इसकी विस्फोटक क्षमता 0.01 किलोटन था

यह अमोनियम नाइट्रेट बम से दो से चार गुना ज्यादा शक्तिशाली था

डेवी क्रॉकेट के बाद दुसरा सबसे छोटा परमाणु बम लिटिल बॉय था

इसे 6 अगस्त, 1945 को जापान के हिरोशिमा में इस्तेमाल किया गया था

लिटिल बॉय बम का वजन 9,000 पाउंड था

इस बम को बिना परीक्षण पहली बार हिरोशिमा में गिराया गया था