तलाक के बाद पत्नी को सबसे ज्यादा किसने दी Alimony? आपने देश में कई सेलिब्रेटी तलाक के मामले सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि तलाक के बाद पत्नी को सबसे ज्यादा Alimony किसने दी है देश का सबसे महंगा तलाक रेमण्ड्स ग्रुप के गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी का माना जाता है कई रिपोर्ट्स के तहत माना जाता है कि नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया से फैमिली सेटलमेंट के तहत उनकी कुल नेटवर्थ के 75 फीसदी हिस्से की डिमांड की थी हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ था कि इस मामले में गौतम सिंघानिया ने कितनी Alimony दी थी वहीं गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ 1.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 11 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है इसके अलावा बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन खान का हुआ था रिपोर्ट के अनुसार सुजैन खान ने Alimony के तौर पर 400 कराेड़ रुपये मांगे थे जिसके बाद ऋतिक ने सुजैन से अलग होने के लिए Alimony के तौर पर करीब 380 करोड़ रुपये दिए थे