किस गल्फ देश में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी? गल्फ देश अपनी अर्थव्यवस्था और कल्चर के लिए पूरी दुनिया में काफी फेमस हैं गल्फ देशों की लिस्ट में कुल 6 देश आते हैं यहां भारत से बड़ी संख्या में लोग काम करने जाते हैं चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस गल्फ देश में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी? मार्च 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार कतर में सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है रिपोर्ट के अनुसार यहां औसत सैलरी QAR 18,725 हर महीने मिलती है अगर हम इसको भारतीय रुपये में देखें तो यह 438,408.42 रुपये होंगे कतर के तेल और गैस इंडस्ट्री में दुनियाभर से लोग काम करने आते हैं इसके बाद दूसरे नम्बर पर यूएई का नाम आता है यहां भी अच्छी सैलरी मिलती है गल्फ में अच्छी सैलरी के मामले में सऊदी अरब का नाम तीसरे नम्बर पर आता है