नौसेना में सबसे बड़ी रैंक क्या है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई के नेवी डॉकयार्ड में नौसेना के 3 अग्रणी युद्धपोत देश को समर्पित करेंगे ये तीनों युद्धपोत INS सूरत, INS नीलगिरी और INS वाघशीर है जहां तीनों युद्धपोत के नौसेना में शामिल होने से देश का रक्षा क्षेत्र और मजबूत होगा यह भारत को वैश्विक स्तर पर एक शक्तिशाली और जिम्मेदार समुद्री शक्ति बनने में भी मदद करेंगे ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि नौसेना में सबसे बड़ी रैंक क्या है नौसेना में सबसे बड़ी रैंक एडमिरल होती है इस रैंक के अधिकारी को नौसेना प्रमुख भी कहा जाता है एडमिरल नौसेना के लिए रणनीतिक उद्देश्यों को निर्धारित करने, नीति को आकार देने और परिचालन क्षमता के लिए जिम्मेदार होते हैं साथ ही ये देश की समुद्री रक्षा में महत्वपूर्ण होते हैं और बड़े प्रबंधन से लेकर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग तक की गतिविधियों की देखरेख करते हैं