किस मछली को काटकर नहीं बेचते हैं दुकानदार?

जब भी हम मछली खरीदने जाते हैं

दुकानदार हमें मछलियां काट कर देता है

लेकिन क्या आपको मालूम है कि किस मछली को काटकर नहीं बेचा जाता है

हिल्सा मछली को काटकर नहीं बेचा जाता है

लोग अपनी जरूर के हिसाब से बड़ी या छोटी मछली खरीदते हैं

इसके पीछे कारण है कि अगर इसको काटकर रखा जाए तो स्वाद खराब हो सकता है

इसके अलावा इसका पूजा में भी उपयोग किया जाता है

इसलिए भी इसको दुकानदार काटकर नही बेचते हैं

दुर्गा पूजा में इस मछली की कीमत दो हजार रुपये प्रति किलो तक चली जाती है