किस देश के झंडे में बना है हिंदू मंदिर? भारत के अलावा विश्व के कई देशों में हिंदू धर्म से जुड़ें लोग रहते हैं ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि हिंदू मंदिर किस देश के झंडे में बना है दरअसल कंबोडिया ऐसा देश है जिसके राष्ट्रीय ध्वज पर हिंदू मंदिर बना है कंबोडिया का झंडा पिछले कई सालों में कई बार बदला है लेकिन फिर भी हर बाद झंडे में मंदिर का चित्र जरूर रहा है कंबोडिया के झंडे में अंगकोर वाट के मंदिर का चित्र बना है यह चित्र 1875 से ही कंबोडिया के झंडे पर बना है जिसमें ऊपर और नीचे नीली पट्टियां थी साथ ही बीच में लाल पट्टी के ऊपर मंदिर बना है