पानीपत में ही क्यों हुई थी इतनी लड़ाई? आपने इतिहास की कई लड़ाईयों के बारे में पढ़ा होगा जो पानीपत में हुई थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि पानीपत में ही इतनी लड़ाई क्यों हुई थी इतनी लड़ाईयां पानीपत में ही इसलिए हुई थी क्योंकि यह इलाका युद्ध के लिए बहुत उपयुक्त था पानीपत के मैदान में समतल जमीन और खुला इलाका था, यहां बड़ी सेनाओं को तैनात किया जा सकता था साथ ही पारंपरिक युद्ध रणनीति अपनाई जा सकती थी इसके अलावा पानीपत दिल्ली के नजदीक था वहीं यहां से बहने वाली यमुना नदी दिल्ली की पानी की जरूरतों को पूरा करती है इसलिए, पानीपत पर नियंत्रण रखना दिल्ली पर नियंत्रण रखने के लिए जरूरी था यहीं वजह थी कि पानीपत में इतनी लड़ाईयां हुई थी