कुंभ के दौरान कितना लगान वसूलते थे अंग्रेज?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

इस महिने 12 साल बाद महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है

Image Source: PTI

महाकुंभ का आयोजन बरसों से हो रहा है

Image Source: PTI

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंग्रेज कुंभ के दौरान लगान वसूलते थे

Image Source: PTI

वहीं कुंभ मेले में आने वाले लोगों से वसूले गए टैक्स से ही अंग्रेजों को कमाई होती थी

Image Source: PTI

1796 में मेजर जनरल थॉमस हार्डविक ने हरिद्वार कुंभ पर पहली रिपोर्ट तैयार की

Image Source: PTI

अंग्रेज सरकार ने 1810 के रेग्युलेटिंग एक्ट के तहत माघ मेले में टैक्स वसूली शुरू कर दी

Image Source: PTI

जिसके बाद तीर्थ यात्रियों, संतों और तीर्थ पुरोहितों ने इसका विरोध करने पर भी अंग्रेज नहीं माने

Image Source: PTI

सन् 1882 के कुंभ मेले की ब्यूरो रिपोर्ट के अनुसार मेले में 20,228 रुपए खर्च हुए थे, वहीं टैक्स के रूप में लगभग 49,840 रुपये मिले थे

Image Source: PTI

इसमें अंग्रेज मेले में आने वाले नाइयों, मालियों, नाविकों, कनात वालों, फेरी वालों, बैल-गाड़ी वालों से टैक्स वसूलते थे

Image Source: PTI