केंद्र सरकार ने देश के कई कानून में बदलाव किए हैं

पूरे देश अब भारतीय न्याय संहिता लागू होगी

इसमें बहुत सारे मामले में सजा और जूर्माने भी बदल गए हैं

जिसमें हिट एंड रन केस भी शामिल हैं

ऐसे में आइए जानते हैं हिट एंड रन मामले में क्या मिलती है सजा?

हिट एंड रन मामले 10 साल की कैद और 09 लाख रुपए जुर्माना है

भारत में सड़क हादसों और लापरवाही से दुर्घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैं

पहले भारत में इंडियन पीनल कोड के तहत हिट एंड रन केस में 2 साल की सजा का प्रावधान था

जबकि कनाडा में 05 साल की कैद से आजीवन कारावास है

हिट एंड रन मामले में दुनियाभर में कानून लागू हैं