क्या वाकई महामारी बन सकता है HMPV वायरस? चीन में हाहाकार मचाने वाला HMPV वायरस भारत में एंट्री ले चुका है इस वायरस के 7 मामले बेंगलुरु, नागपुर, अहमदाबाद, और तमिलनाडु में मिले हैं यह वायरस कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक है इस वायरस का पूरा नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस है इस वायरस की खोज डच वैज्ञानिकों ने साल 2000 में की थी इससे पहले 1958 में ये वायरस नीदरलैंड में फैला था भारत में फिलहाल केंद्र सरकार इसकी महामारी बनने की बात को नकार चुकी है केंद्र सरकार ने कहा है कि 'इसका प्रकोप कोविड जैसा नहीं होगा' सरकार ने सबसे सावधान और सुरक्षित व्यवहार का पालन करने के लिए कहा है