कैसे बनता है कोई आइलैंड? आइलैंड को द्वीप भी कहा जाता है, आसान भाषा में ये समुद्र या नदी के बीच जमीन का उठा हुआ हिस्सा होता है असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर माजुली आइलैंड दुनिया का सबसे बड़ा आइलैंड है समुद्री आइलैंड में हम मालद्वीप या अंडमान एंड निकोबार आइलैंड का उदाहरण देख सकते हैं भारत मे कुल 1382 आइलैंड है जिसमें 1208 आइलैंड पर कोई लोग नहीं हैं आइलैंड बनने के तीन बड़े कारण होते हैं- पहला- मानव गतिविधि से जमीन का कोई हिस्सा ऊपर आ जाना आइलैंड बनाता है दूसरा- ज्वालावालामुखी के फटने से निकले पत्थर और चट्टान पानी से ऊपर आते हैं तीसरा- नदी के रास्ते मे बदलाव होता है और मलबे के कारण आइलैंड बनते है कई आईलैंड्स को सरकार ठीक करके उन्हें टूरिस्ट स्पॉट बना देती हैं