लैब में कैसे बनाए जाते हैं वायरस? कोरोना के बाद अब HMPV वायरस का खतरा बढ़ रहा है कोरोना की तरह HMPV वायरस भी चीन से निकला है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि लैब में कैसे बनाए जाते हैं वायरस लैब में वायरस बनाने का मुख्य उद्देश्य उनके बारे में अध्ययन करना होता है यह प्रक्रिया बेहद कठिन और वैज्ञानिक उद्देश्य के लिए की जाती है जिस वायरस को बनाना है वैज्ञानिक पहले उस वायरस के जेनेटिक मटेरियल की संरचना का अध्ययन करते हैं DNA या RNA संरचना के अध्ययन के बाद उसपर काम करना शुरू होता है कभी-कभी वायरस की विशेषताएं बदलने के लिए जीनोम में बदलाव किए जाते हैं वायरस को विकसित करने के लिए किसी होस्ट सेल जैसे बैक्टीरिया या अन्य का उपयोग किया जाता है