MARCOS कमांडो बनने के लिए क्या करना होता है? MARCOS भारतीय नौसेना के सबसे अनुभवी और प्रशिक्षित कमांडो होते हैं वे समुद्री युद्ध, आतंकवाद विरोधी अभियानों और अन्य विशेष मिशनों में स्पेशलिटी रखते हैं चलिए जानते हैं कि MARCOS कमांडो बनने के लिए क्या करना होता है? MARCOS कमांडो बनने के लिए आपको भारतीय नौसेना में शामिल होना होगा नौसेना में शामिल होने के बाद, आप MARCOS के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने वाले की आयु 20 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए आवेदन के बाद, शारीरिक फिटनेस टेस्ट और क्वालिफाइंग टेस्स पास करनी होगी ये दुनियाभर की स्पेशल फोर्स के साथ कई संयुक्त अभ्यास करते हैं MARCOS कमांडो का गठन साल 1987 में अमेरिकी नेवी सील की तर्ज पर हुआ था