चीन में कैसे तैयार होते हैं वायरस? चीन में वायरस उभरना मुख्य रूप से प्राकृतिक और पर्यावरणीय कारणों से होता है वायरस तमाम तरह के जीवों में पाए जा सकते हैं, जिनमें जानवर, पौधे और इंसान शामिल हैं आइए जानते हैं कि चीन में वायरस कैसे तैयार होते हैं चीन में किसी वायरस के तैयार होने का दावा अक्सर राजनितिक, वैज्ञानिक विवाद का विषय होता है वहीं वैज्ञानिक अनुसंधान के कारण प्रयोगशालाओं में भी वायरस पर स्टडी की जाती है चीन में कई ऐसे वन्यजीव पाए जाते हैं, जिनमें ज़ूनोटिक वायरस (जो जानवरों से इंसानों में फैल सकते हैं) पनपते हैं यहां तमाम जानवरों का करीब से संपर्क होता है, जिससे वायरस एक प्रजाति से दूसरी प्रजाति में जा सकता है चीन में अत्यधिक घनी आबादी वायरस के तेजी से फैलने की संभावना को बढ़ाती है चीन में अत्याधुनिक बायोलॉजिकल रिसर्च सेंटर और प्रयोगशालाएं हैं, जहां वायरस पर शोध होता है