कैसे हुई थी मार्शल लॉ की शुरुआत?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

मार्शल लॉ किसी भी देश में सरकार द्वारा घोषित एक न्यायिक व्यवस्था होती है

Image Source: PEXELS

इसमें मिलिट्री फोर्सेज को एक जगह पर शासन और नियंत्रण करने का अधिकार दिया जाता है

Image Source: PEXELS

यह जरूरी नहीं होता कि मार्शल लॉ पूरे देश में ही लागू हो

Image Source: PEXELS

इसे देश के किसी भी छोटे हिस्से में लगाया जा सकता है और इसे ही सैनिक कानून कहा जाता है

Image Source: PEXELS

आइये अब जानते हैं कि मार्शल लॉ की शुरुआत कैसे हुई थी

Image Source: PEXELS

मार्शल लॉ की शुरुआत एक असाधारण और अस्थायी उपाय के रूप में हुई थी

Image Source: PEXELS

जब शासन किसी संकट या आपातकालीन स्थिति में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में असमर्थ हो जाता था

Image Source: PEXELS

बता दें कि बीते 3 दिसंबर, 2024 को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ की घोषणा की थी

Image Source: PEXELS

इसके बाद मार्शल लॉ को 6 घंटे में हटा दिया गया था

Image Source: PEXELS