मछलियां पानी कैसे पीती हैं मछलियों के पानी पीने का तरीका उनके रहने के स्थान पर निर्भर करता है मीठे और खारे पानी में रहने वाली मछलियों की शरीर की जरूरतें अलग होती हैं खारे पानी में नमक की मात्रा अधिक होती है इसलिए खारे पानी की मछलियों के शरीर से पानी लगातार बाहर निकलता रहता है इनके विशेष गिल्स होते हैं जो अतिरिक्त नमक को बाहर निकालने में मदद करते हैं मीठे पानी की मछलियों के शरीर में पानी स्वाभाविक रूप से प्रवेश करता रहता है उनके शरीर में पानी की मात्रा बाहर के पानी से कम होती है मीठे पानी की मछलियाँ ज्यादा पानी नहीं पीतीं उनकी किडनी और गिल्स अतिरिक्त पानी को शरीर से बाहर निकालने में मदद करती हैं