चीन में मछली कैसे पकड़ते हैं लोग

फेसबुक पर एक वीडियो लव हिंदुस्तानी के नाम से अपलोड किया गया है

इस वीडियो में यह दिखाया गया है कि चीन में रहने वाले लोग मछली कैसे पकड़ते हैं

चीन में मछली पकड़ने के तीन सबसे खतरनाक तरीके हैं

हांगजो बे में रहने वाले लोग नदी के तेज बहते पानी के आगे दौड़ते हुए मछलियों को पकड़ने की कोशिश करते हैं

लेकिन कोई इंसान अगर पानी की लहरों के चपेट में आ जाए तो डूबकर मौत भी हो सकती है

दरअसल, जब नदी की जलस्तर बढ़ता है तो बड़ी मछलियां नदी के किनारे बहकर आ जाती है

दूसरा तरीका है नेट फिशिंग, इसमें जब मछुआरे नेट को नदी में बिछाते हैं तो इसमें एक साथ हजार मछलियां भी पकड़ा सकती है

तीसरा तरीका है, बहते पानी के आगे लकड़ी से बना नेट रख देते हैं, जिसमें पानी निकल जाता है तथा मछलियां फंस जाती है

इस तरह चीन के लोग अनोखे तरीकों से मछली पकड़ते हैं.