इंसान हंसते कैसे हैं?

हंसने के पीछे एक विज्ञान काम करता है, आइए जानते हैं इंसान हंसते कैसे हैं

किसी भी चीज के दिमाग तक पहुंचने के तीन माध्यम होते हैं

इनमें पहला देखाना, दूसरा सुनना और तीसरा महसूस करना होता है

जैसे ही ये माध्यम दिमाग तक कोइ आनंदमय चीज भेजता है, एंडॉरफिंन्स बनने लगते हैं

ये केमिकल आपको खुशी का अहसास कराता है और इसी की वजह से आप हंसते हैं

इंसान किन-किन चीजों पर हंस सकता है, इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं

इंसान किस बात पर हंसेगा ये उसका खुद का ह्यूमर तय करता है

ये साइंटिफिक अमेरिकन में छपी साइकोलॉजिस्ट क्रिस्टिन जेर्रेट की रिपोर्ट से साबित है

इसके अलावा, लाफिंग गैस सूंघने पर भी लोग हंसने लगते हैं