अक्सर कार या बाइक को रोकने के लिए ब्रेक का इस्तेमाल किया जाता है

इन वाहनों की रफ्तार इतनी तेज नहीं होती इसलिए आसानी से रोका जा सकता है

वही प्लेन की रफ्तार लैंड करते समय 250 से 300 किमी होती है

ऐसे में उसे ब्रेक लगाकर नहीं रोका जा सकता

ऐसा करने से इसके टायर्स में आग लग सकती है

प्लेन रोकने के लिए उसमे कई तरह के एयर ब्रेक्स होते है

प्लेन को उसके विंग्स और थ्रस्टर की मदद से रोका जाता है

इसके विंग्स में अलग-अलग स्तर के फ्लैप और स्पॉयलर होते है

ये हवाई जहाज को उड़ने और ऊपर नीचे जाने में मदद करते है

इन विंग्स की मदद से स्पीड कम करने और इसे रोकने में मदद मिलती है.