टॉप-500 की लिस्ट में कैसे आती है कोई कंपनी? आपने अक्सर सुना होगा कि यह कंपनी टॉप 10 में है 20 में है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि टॉप-500 की लिस्ट में कैसे आती है कोई कंपनी? कंपनी को टॉप-500 की लिस्ट में शामिल होने के लिए कई मापदंडों को पूरा करना होता है इसमें सबसे जरूरी है रेवेन्यू, कंपनी का वार्षिक राजस्व किसी विशेष सीमा से अधिक होना चाहिए जिस कंपनी का रेवेन्यू जितना अधिक होगा उसको उतने ही टॉप लिस्ट में रखा जाता है दूसरी सबसे जरूरी चीज है लाभ , यह भी देखा जाता है कि वित्तवर्ष कंपनी का लाभ कितना रहा अधिक मुनाफे वाली कंपनियां अधिक स्थान प्राप्त करती हैं, इस लिए यह जरूरी है कंपनी का बाजार मूल्य जो स्टॉक्स के आधार पर निर्धारित होता है महत्वपूर्ण होता है इसके अलावा कंपनी की स्थिरता और ग्रोथ भी उसको टॉप-500 की लिस्ट में शामिल करवाती है