अंतरिक्ष में छह महीने बिताने के बाद अंतरिक्षयात्री अपनी वास्तविक ऊंचाई से लगभग तीन प्रतिशत लंबे हो जाते हैं

जिससे उनका कद बढ़ जाता है

30 सालों के प्रयोगों साबित हो गया है

धरती पर फलने-फूलने वाले बैक्टीरिया की तुलना में अंतरिक्ष में जर्म्स ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं

स्पेस में ग्रेविटी न होने की वजह से गैस के बुलबुले निष्क्रिय पड़े रहते हैं

जब इंसान धरती पर रहता है

तो गुरुत्वाकर्षण की वजह से उसकी रीढ़ की हड्डी की लंबाई नहीं बढ़ती है

लेकिन जैसे ही हम स्पेस में जाते हैं हाइट बढ़ जाती है

ये लंबाई 3 से 5 सेंटीमीटर तक जा सकती है

हालांकि वापस धरती पर लौटने के बाद हाइट नॉर्मल हो जाती है