पेटी का मतलब कैसे होता है एक लाख रुपये? पुराने समय में अंडरवर्ल्ड और अपराध की दुनिया का अपना एक कोड वर्ड होता था यह कोर्ड वर्ड्स उनकी सेफ्टी के लिए बनाया गया था ताकि पुलिस को पता न हो उस समय एक लाख रुपये को पेटी के नाम से बुलाया जाता था अगर किसी को एक लाख रुपये देने होते थे तो बोला जाता था एक पेटी है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि पेटी का मतलब कैसे होता है एक लाख रुपये एक लाख रुपये को रखने के लिए सूटकेस का उपयोग होता था, उसमें नोटों के बंडल को रखा जाता था इस शूटकेस को धीरे धीरे पेटी शब्द का नाम दे दिया गया और इसका प्रयोग बढ़ा हिंदी फिल्मों और क्राइम स्टोरीज में ऐसे शब्दों का बार-बार उपयोग हुआ है अपराधियों और दलालों के बीच बातचीत में पेटी जैसे शब्द प्रचलित हैं