आपने कई लोगों को कान से मैल निकालते हुए देखा होगा

दरअसल, इस मैल को ईयर वैक्‍स कहते हैं

कान में जमा वैक्‍स भूरे, नारंगी, लाल, पीले रंग का हो सकता है

ये कान के अंदर मौजूद एक नली में होता है

कान में मौजूद कई ग्लैंड्स इस मोम को बनाते हैं

कान का ये वैक्‍स स्किन को चोट लगने से बचाता है

साथ ही ये बैक्टीरिया, फंगस और पानी से कान को प्रोटेक्ट करता है

ईयर वैक्‍स कान में ज्यादा बनने से समस्या भी हो सकती है

कई मामलों में इस वैक्स की वजह से सुनने की क्षमता तक चली जाती है

इसलिए डॉक्‍टर्स पानी से कान की सफाई करने का सुझाव देते है