रिजर्व बैंक से कैसे पैसा लेती है सरकार?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, भारत का केंद्रीय बैंक है

ऐसे में आइए जानते हैं कि सरकार रिजर्व बैंक से पैसा कैसे लेती है

रिजर्व बैंक से सरकार कई तरीकों से पैसा लेती है

RBI सरकार को डिविडेंड के रूप में पैसे देता है

वित्त वर्ष 2022-23 में RBI ने सरकार को 87,416 करोड़ रुपये डिविडेंड के रूप में दिए थे

यह इससे पिछले वित्त वर्ष में दिए गए डिविडेंड का करीब तीन गुना था

RBI की बैलेंस शीट में आकस्मिकता निधि (सीएफ) का हिस्सा होता है

यह हिस्सा आकस्मिक जोखिम बफर के तौर पर काम करता है

सीएफ से ज़्यादा राशि को अधिशेष माना जाता है और इसका इस्तेमाल सरकार को पैसे देने में किया जाता है