गोली लगने से इंसान के शरीर से खून बहने लगता है

ज्यादा खून बहने से इंसान की मौत भी हो सकती है  

अक्सर न्यूज़ में खबरें आती, झगड़े में गोली लगने से मौत हो गई

आइए जानते हैं गोली कैसे ले लेती है किसी की जान

गोली में हेवी मेटल्स, लेड और कैल्शियम सिलिकेट से बनी होती है

इन मेटल्स के दुष्प्रभाव के कारण इंसान की मौत होती है

गोली में अनबर्न पाउडर भी डाला जाता है

अनबर्न पाउडर बहुत ज्यादा गर्म होता है इस कारण शरीर पूरी तरह से हीट हो जाता है

गोली लगने से शरीर में इंफेक्शन के साथ ऑर्गन भी डैमेज हो जाता है

इसमें से गैस फ्यूम निकलती है वह भी मौत का कारण बन सकती है.