कैसे तय होती है मिसाइल की मारक क्षमता?

मिसाइल की मारक क्षमता उसके तकनीकी और डिज़ाइन पर निर्भर करती है

मिसाइल की मारक क्षमता के लिए सबसे जरूरी है उसमें लगा हुआ इंजन

मिसाइल की मारक क्षमता में प्रोपल्शन सिस्टम का अहम योगदान होता है

प्रोपल्शन सिस्टम वह तकनीक है जिससे मिसाइल को गति प्रदान किया जाता है

मिसाइल में इस्तेमाल होने वाली ईंधन से भी मिसाइल की मारक क्षमता प्रभावित होती है

इनमें सबसे जरूरी चीज है मिसाइल की गति जो मिसाइल की मारक क्षमता की रेंज को डिसाइड करती है

हाइपरसोनिक मिसाइलें जिनकी गति ध्वनि की गति से तेज होती है अधिक दूरी तय कर सकती हैं

इसके अलावा अगर देखा जाए तो मिसाइल की उडान की ऊंचाई भी इसमें अहम रोल प्ले करती है

आखिरी में मिसाइल की वजन खासकर उसका वारहेड उसकी रेंज को प्रभावित कर सकता है