हर जगह की मिट्टी के अलग-अलग गुण होते हैं ऐसे में इनके रंगो में भी काफ़ी अंतर देखने को मिलता है मिट्टी लाल, काली और सफेद रंग की होती है ज्यादातर जगह की मिट्टी आखिर पीले रंग की ही क्यों होती है दरअसल मिट्टी में मौजूद लोहे का ऑक्साइड (जंग) पीला रंग देता है मिट्टी में मौजूद मृत पौधों और जानवरों के अवशेष पीले रंग में योगदान करते हैं शुष्क जलवायु में मिट्टी पीले रंग की होने की संभावना अधिक होती है मिट्टी में मौजूद कुछ खनिज जैसे कि सल्फर, पीले रंग में योगदान करते हैं खराब जल निकासी वाली मिट्टी में पीले रंग की धारियां हो सकती हैं प्रदूषक, जैसे कि सीसा मिट्टी को पीला बना सकते हैं.